PM Narendra Modi ने Suheldev Memorial की रखी नींव, Farmers को किया सावधान | वनइंडिया हिंदी

2021-02-16 720

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के बहराइच में महाराजा सुहेलदेव के स्मारक का शिलान्यास किया. नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज बसंत पंचमी का शुभ दिन है, ऐसे में मेरी प्रार्थना है कि हर देशवासी को मां सरस्वती का आशीर्वाद मिले. पीएम मोदी ने यहां कहा कि महाराजा सुहेलदेव के नाम पर जो मेडिकल कॉलेज बना है, उससे लोगों को लाभ मिलेगा. वहीं इस दौरान देश भर के किसानों को पीएम मोदी ने सावधान किया है. उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों पर झूठ फैलाया जा रहा है, किसान खुद पोल खोल रहे हैं.

Prime Minister Narendra Modi on Tuesday laid the foundation stone of the memorial of Maharaja Suheldev in Bahraich, Uttar Pradesh. Narendra Modi said in his address that today is the auspicious day of Basant Panchami, in such a situation, my prayer is that every countryman should get the blessings of Mother Saraswati. PM Modi said here that the medical college built in the name of Maharaja Suheldev will benefit the people. During this time, PM Modi has cautioned farmers across the country. He said that lies are being spread on the agricultural laws, farmers themselves are opening the polls.

#PMNarendraModi #SuheldevMemorial #oneindiahindi

Videos similaires